वाराणसी पुलिस ने दिखायी तत्परता, भटकती बच्ची को परिवार से मिलाया
तेजस टूडे ब्यूरो
अतुल राय
वाराणसी। कोतवाली पुलिस ने अपनी सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 7 वर्षीय जास्मीन पुत्री बाबू को सुरक्षित उसके परिवार से मिलाया। बच्ची भेलूपुर थाना क्षेत्र की निवासी है और भटककर मैदागिन क्षेत्र में अकेले घूम रही थी। पुलिस की सतर्कता
मैदागिन इलाके में पुलिस को बच्ची अकेली घूमती नजर आई। कोतवाली पुलिस बच्ची को सुरक्षित थाने लेकर आई और उसके परिवार का पता लगाने का प्रयास शुरू किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जल्द ही बच्ची के परिजनों का पता चला और बुधवार शाम को जास्मीन को सकुशल उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। परिवार की खुशी अपनी बच्ची को सुरक्षित पाकर जास्मीन के माता-पिता बेहद प्रसन्न हुए। परिवार ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का धन्यवाद देते हुए उनकी त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही की सराहना की।प्रतिबद्धता यह घटना वाराणसी पुलिस की सतर्कता और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उजागर करती है जिससे समाज में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना रहता है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।