मन्दिर की कलाकृतियां स्वयं प्राचीन होने की कहानी बयां करती हैं: संजय/अमित
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बुलायी गयी प्रेसवार्ता
तेजस टूडे ब्यूरो
संजय तिवारी
तिलौथू (रोहतास)। जिला स्थापना दिवस पर तिलौथू प्रखण्ड स्थित सोन नद एवं तुत्लेश्वरी नदी के संगम पर अवस्थित अति प्राचीन श्री राधेकृष्ण मंदिर जो ग्राम सरैया में आता है जिसको धरोहर के रूप में विकसित करने के लिए एक प्रेस वार्ता हुआ। इसमें जिले भर से दर्जनों जाने—माने पत्रकारों ने इस अति प्राचीन धरोहर को अपने कैमरे में कैद किया। प्रखण्ड के जाने माने समाजसेवी हंसराज कुमार ने इस प्राचीन मंदीर के विषय में विस्तार से चर्चा किया जिसमें इस मंदिर का निर्माण लगभग 1620 ईस्वी के आस—पास होने का अनुमान है। इसके निर्माण में जिस प्रकार की कलाकृतियां हैं, वह स्वयं इसके अति प्राचीन होने की कहानी बयां करती है। वहीं सरैया पंचायत के मुखिया संजय चौधरी एवं उप मुखिया अमित गुप्ता ने जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार से इस प्राचीन धरोहर को प्रयटन के रूप में विकसित करने हेतु प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार से आग्रह किया। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।