महाकुम्भ के दौरान रेलकर्मियों की बेहतर सुविधा पर किया गया सम्मानित
तेजस टूडे ब्यूरो
संजय तिवारी
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। महाकुंभ श्रद्धालुओं के आवागमन में डीडीयू मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रेलकर्मियों ने बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगातार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सहित श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केन्द्रीयकृत सूचना प्रणाली और सुरक्षा के लिए किए गए विशेष प्रबंध ने स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। उक्त बातें भाजपा नेता व पूर्व विधायक इं. सत्य नारायण यादव ने बेहतरीन पैसेंजर इम्यूनिटी सिस्टम के संचालन के लिए संकेत एवं दूरसंचार विभाग के जूनियर इंजीनियर व इसीआरकेयू अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले लोकप्रिय आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम एवं ट्रेनों के निर्बाध परिचालन सहित सभी विभागों से बेहतर समन्वय रखने वाले स्टेशन प्रबंधक जेके सिंह को सामाजिक संगठन अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित करते हुए कही।
वहीं अकस अध्यक्ष कमलेश कुमार एवं राजद के जिला महासचिव सह अधिवक्ता नंदकेश्वर उर्फ नन्हकू यादव ने रेलकर्मियों से कहा कि महाकुंभ के दौरान पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। विशेषकर डेहरी स्टेशन की अति महत्वपूर्ण भूमिका रही। यहां से महाकुंभ के दौरान नियमित ट्रेनों और पूर्व घोषित स्पेशल ट्रेनों के अलावा विशेष अतिरिक्त ट्रेन रेक की व्यवस्था की गई थीं। त्वरित रेल परिचालन के साथ स्टेशनों पर यात्रियों के सुविधाजनक एवं सुरक्षित आवागमन को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। विशेष कंट्रोल रूम सहित स्टेशनों पर मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के निर्देशन में रेल अधिकारियों द्वारा निरंतर निगरानी की गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई। स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन एवं सुचारु आवागमन हेतु बड़ी संख्या में आरपीएफ ने यात्रियों की सुविधा एवं सहायता हेतु बड़ी संख्या में रेल कर्मियों की तैनाती की गई। उपस्थित रेल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अभिनव कला संगम सदस्यों ने अंग वस्त्र व बुकें देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अकस सचिव विनय मिश्रा, संरक्षक सीमल सिंह, कोषाध्यक्ष शिवजी गुप्ता, निदेशक कौशलेंद्र कुशवाहा, महासचिव प्रो रणधीर सिन्हा, उपाध्यक्ष ओमजी यादव, संगठन सचिव रवि तिवारी, संजय कुमार, बैजू गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।