बोस फाउण्डेशन ने सरदार वल्लभभाई पटेल को किया नमन
तेजस टूडे ब्यूरो
संजय तिवारी
सासाराम, रोहतास। नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन के तत्वावधान में कचहरी मोड़ पर स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर लोगों द्वारा उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने कहा सरदार कि सरदार पटेल ने किसान नेता के रूप में बारडोली किसान संघर्ष को एक दिशा दी।
वे 665 रियासतों को एकजुट कर देश की एकता को मजबूत किया। वे स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता थे। 15 दिसंबर 1950 को उनकी मृत्यु हुई थी। आज उनके 74 वें पुण्यतिथि पर हम सभी उन्हें नमन करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाहनवाज हुसैन अधिवक्ता, बबन विद्रोही, अशोक कुमार एपीपी, रमेश कुमार रमन एपीपी, कुमारी शकुंतला सिंह अधिवक्ता, संगीता सिंह अधिवक्ता, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. दिनेश प्रसाद सिंह, संजय तिवारी अधिवक्ता, राम सुरेश सिंह, उमेश सिंह सहित दर्जनों संभ्रांत व्यक्तियों व बुद्धिजीवियों ने पटेल को नमन किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA