आपस में दो बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल, 2 की हालत गम्भीर
तेजस टूडे ब्यूरो
रोहतास (सासाराम)। रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलकप पंचायत के बकुवा पुल के पास एनएच 119 डेहरी नौहट्टा मुख मार्ग पर दो मोटरसाइकिल के जोरदार टक्कर में चार लोग घायल हो गये जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बतलाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक डेहरी की ओर से आ रही थी तो दूसरी बाइक डेहरी की ओर जा रही थी तभी दोनों बाइक के आपस में टकराने से चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जयकुमार सिंह ने तुरंत गंभीर हालत को देखते हुए दो लोगों को अपने वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास लाया जहां उनका प्राथमिक इलाज कर हालात को गंभीर देखते हुए तुरंत एंबुलेंस से सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया। वहीं दो लोग को हल्की चोट लगी थी जो कहीं प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराने चले गये।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि दो लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास लाया गया था जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा घायलों को अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में एक का नाम सुमित कुमार एव दूसरे का नाम रविंद्र कुमार बताया गया। दोनों लोग बारुण जिला औरंगाबाद के निवासी बताये गये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।