- Advertisement -
सिरकोनी, जौनपुर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने समाजवादी पार्टी के जिला कमेटी में लगातार नन्दलाल यादव (निवासी ग्राम सभा बहादुरपुर सरकोनी) को पांचवीं बार जिला सचिव मनोनीत किये जाने पर युवजन सभा प्रदेश सचिव सत्यजीत यादव मिंटू अपने समर्थकों के साथ आवास पर पहुंचकर नवनियुक्त जिला सचिव नंदलाल यादव को अखिलेश यादव का मोमेंटो देकर बधाई दिये और मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया गया।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
इस दौरान जिला सचिव नंदलाल यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जनता के घर जाकर समाजवादी पार्टी के उपलब्ध्यिों को बताए तभी हमलोग 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बना पाएंगे भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, बलात्कार इन सभी से प्रदेश की जनता परेशान हैं सपा सरकार में अपराधी मारे जाते थे और भाजपा सरकार में पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं जो बहुत ही शर्म की बात है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए अपने पद से यदि प्रदेश नहीं सम्भाल पा रहे तो इस दौरान युवजन सभा प्रदेश सचिव सत्यजीत यादव मिंटू ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है, सपा नेता अजीत यादव बाबा ने कहा कि भाजपा सरकार में गरिब और मध्यम वर्ग का शोषण किया जा रहा है। भाजपा सरकार पूंजी पतियों को बढ़ावा दे रही है। बधाई देने में विनोद शर्मा, दिनेश यादव, अरुण यादव, नवनीत यादव, विकास यादव (यादव महासभा जिलाध्यक्ष), अजय यादव, शिवम यादव (छात्र नेता राजकॉलेज) आदि लोग रहे।
- Advertisement -