ऑनलाइन शिक्षण के लिये हमने किया शिक्षकों का सम्मान: संगीता जायसवाल

Must Read

- Advertisement -

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। नगर के पुराना चौक स्थित उदय एकेडमी की डायरेक्टर संगीता जायसवाल ने अपने एकेडमी शिक्षकों डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, अनीता यादव, मनीषा दूबे, शैलेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, शशि कला, तस्वीरा सोनी, नाजिया, फिरतु यादव आदि को सम्मानित किया गया। इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है। https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243 अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें। https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH इस अवसर पर डॉयरेक्टर संगीता जायसवाल ने कहा कि हमारे शिक्षक इस कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं की तरह ऑनलाइन शिक्षा दे रहें उनके इस कार्य को सुगम बनाने के उद्देश्य से हमनें मोबाईल ट्राइपॉड, बैल्क बोर्ड चाक, डस्टर, मास्क, सेनेटाइजर, प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया हैं। आगें भी हम कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते रहेंगे। इस अवसर प्रबन्धक राजेश जायसवाल राजू ने में सभी शिक्षकों के कार्यो की तारीफ की।

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर के पुराना चौक स्थित उदय एकेडमी की डायरेक्टर संगीता जायसवाल ने अपने एकेडमी शिक्षकों
डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, अनीता यादव, मनीषा दूबे, शैलेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, शशि कला, तस्वीरा सोनी, नाजिया, फिरतु यादव आदि को सम्मानित किया गया।

इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी पृथ्वीराज सिंह के शुक्रवार को निधन से विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पृथ्वीराज सिंह अहमदपुर गाँव के निवासी थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव, वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह समेत परिसर के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शोकसभा आयोजित हुई जिसमें सभी ने 2 मिनट का मौन रख मृतक के आत्मा की शांति की प्रार्थना किया। उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र जुनैद अली की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर संस्थान में एक शोकसभा आयोजित की गई। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया। जुनैद अली जनपद के गुलजारगंज का रहने वाला था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने कर्मचारी और छात्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में छात्र और कर्मचारी के परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करें।

इस अवसर पर डॉयरेक्टर संगीता जायसवाल ने कहा कि हमारे शिक्षक इस कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं की तरह ऑनलाइन शिक्षा दे रहें उनके इस कार्य को सुगम बनाने के उद्देश्य से हमनें मोबाईल ट्राइपॉड, बैल्क बोर्ड चाक, डस्टर, मास्क, सेनेटाइजर, प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया हैं। आगें भी हम कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते रहेंगे। इस अवसर प्रबन्धक राजेश जायसवाल राजू ने में सभी शिक्षकों के कार्यो की तारीफ की।

जौनपुर। जनपद में विशेष संचारी अभियान 01 से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत नगर पालिका द्वारा भण्डारी, नईगंज, जहांगीराबाद, उमरपुर, ओलंदगंज, नखास सहित विभिन्न स्थानों पर एण्टी लार्वा, फागिंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। पशु चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा सूअर पालकों को संचारी रोग अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई एवं सूकरों को गांव से बाहर सूकर वाड़ा बनवाकर रखने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सूकर पालक गांव से बाहर अपना सूकर वाड़ा बनवाये और वहीं पर सूकर पालन करें। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों, झाड़ियों एवं चकरोड की साफ-सफाई, एण्टी लार्वा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, शौचालयों के प्रयोग के लिए प्रेरित करना आदि कार्य किया गया। साथ ही संचारी रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। आईसीडीएस विभाग द्वारा मातृ समिति की बैठक की गई। वहीं कृषि विभाग द्वारा किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर त्रिमुहानी निषाद बस्ती में सर्प के काटने से उर्मिला निषाद उम्र 57 वर्ष की महिला की मृत्यु हो गयी। परिजनों ने बताया कि मुर्गी के दरबा से अंडा निकालने गई थी। दरबे के अंदर बैठे जहरीले सर्प ने काट लिया। ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर त्रिमुहानी निषाद बस्ती में सर्प के काटने से उर्मिला निषाद उम्र 57 वर्ष की महिला की मृत्यु हो गयी। परिजनों ने बताया कि मुर्गी के दरबा से अंडा निकालने गई थी। दरबे के अंदर बैठे जहरीले सर्प ने काट लिया। ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। बिजली फाल्ट से परेशान आमजन की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि ट्रांसफार्मर पर कट आउट हुआ कट ऑफ स्विच लगाने की बात कही। शिकायत में श्याम जी गुप्ता ने कहा कि शाहगंज व ग्रामीण फीडर संयुक्त रूप से संचालित होता है जिसका दायरा करीब 4 किमी तक है इस दायरे के बीच लाइन में फाल्ट आने पर उसे ठीक करने के लिए शटडाउन किया जाता है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है अगर ट्रांसफार्मर पर कट आउट व कट ऑफ स्वीच लगा दिया जाए तो उसी क्षेत्र के लोग प्रभावित होंगे।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Jaunpur News:सेवा सप्ताह में चला सफाई एक्सप्रेस, सीएचसी में चला स्वच्छता अभियान

Jaunpur News:सेवा सप्ताह में चला सफाई एक्सप्रेस, सीएचसी में चला स्वच्छता अभियान तेजस टूडे ब्यूरो चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This