बोर्ड परीक्षा शान्ति एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न करने के उद्देश्य से डीएम ने की तैयारी बैठक
तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को शांति एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से बैठक बुलाई गई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद में संचालित होने वाली परीक्षा के संबंध में परीक्षा केंद्रों, संवेदनशील केंद्रों, परीक्षार्थियों की संख्या एवं परिषदीय परीक्षा संबंधी दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि बाराबंकी में नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा की व्यवस्था हेतु पुलिस और प्रशासन सदैव आपके साथ है। सतर्कता और कानूनों का पालन करना परीक्षा से जुड़े लोगों का दायित्व है। छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी की व्यवस्था प्रत्येक विद्यालय में हो, छात्राओं की सघन तलाशी एक अलग कक्ष में की जाने तथा परीक्षार्थियों के सामान रखने हेतु मुख्य द्वार पर टोकन से जमा करने की व्यवस्था सभी केंद्र व्यवस्थापक करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा में लगाए गए सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति के बाद 21 बिंदुओं के उस चेक लिस्ट से भौतिक सत्यापन स्वयं भी सुनिश्चित करेंगे और विसंगतियों की सूचना से जिला विद्यालय निरीक्षक को तुरंत अवगत कराएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक सचल दल की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दें। परिवहन विभाग परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उस रूट पर वाहनों की व्यवस्था करें। स्वास्थ्य विभाग पीएचसी, सीएचसी, 108 एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखे।नगरपालिका परिषद परीक्षा केंद्रों के आस-पास सफाई की व्यवस्था करे। बेसिक शिक्षा अधिकारी, कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था समय पर करे।
राज्यस्तरीय पर्यवेक्षक उप शिक्षा निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ जीवेद्र सिंह ऐरी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रति परीक्षा केंद्रों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। जिन तिथियों में परीक्षा नहीं है, उसमें सुरक्षा की अधिक आवश्यकता होगी। उपनियंत्रक द्वारा इन बैठकों में उत्तर पुस्तिकाओं की वितरण प्रणाली एवं संकलन केंद्र में बंडल जमा करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। नोडल परिषदीय परीक्षा प्रशासन इन्द्रसेन ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि आपके पास मजिस्ट्रेट का अधिकार है, विशेष परिस्थितियों में उसका उपयोग करें। परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पूर्व उपस्थित हो। सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास माइक, भीड़ एकत्र न हो और परीक्षा अवधि में फोटोस्टेट की दुकानें खुली न हो। किसी भी अधिकारी को निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर फोटो खींचने की अनुमति नहीं होगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।