सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने मचाया धमाल

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने मचाया धमाल

छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा
तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। देवा मेला सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत जीजीआईसी देवा की प्रिंसिपल डॉ सुविद्या वत्स और खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर आराधना अवस्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके की। प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुर के छात्रों ने निपुण एंथम गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद यूपीएस बिशुनपुर के छात्रों ने जलवा जलवा कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय निन्दूरा की छात्राओं द्वारा रंगीलो मारो ढोलना नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी गईं। ज्योति शिक्षा निकेतन के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। पीएम श्री बहरौली एवं कंपोजिट विद्यालय कुर्सी, विकास खंड निन्दूरा की छात्राओं ने मतछेद बलम गीत पर दर्शकों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। पीएस बिशुनपुर के छात्रों ने पेड़ तुम पेड़ नहीं, नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर पर्यावरण के प्रति सबको जागरूक करने का संदेश दिया। यूपीएस इसरौली विद्यालय के छात्रों ने धरती सुनहरी गीत की शानदार प्रस्तुति दी। संस्कार ग्लोबल स्कूल विकास खंड निन्दूरा के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, जल है तो कल है, के माध्यम से पानी के महत्व को रेखांकित किया। उनके द्वारा जल संरक्षण पर एक नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फतेहपुर की छात्राओं ने आज गली गली अवध सजायेंगे राम आएंगे गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउड मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर मंच संयोजक सतीश त्रिपाठी, लीलावती, समर फात्मा, गीता यादव, पूनम वर्मा सहित अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent