बद्री नारायण शीतला माता मन्दिर में विशाल भण्डारा का हुआ आयोजन
बद्री नारायण शीतला माता मन्दिर में विशाल भण्डारा का हुआ आयोजन
तेजस टूडे ब्यूरो
संजय तिवारी
सासाराम (रोहतास)। नगर के बद्रीनारायण शीतला माता मंदिर गौशाला के पास विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बद्री नारायण शीतला माता मंदिर के तत्वाधान में आयोजित हुए भंडारा में कमेटी के सेवादार के रूप मे उपस्थित रहे। इस अवसर पर रौशन गुप्ता अध्यक्ष, बद्री नारायण शीतला माता कमेटी सह नगर निगम सेवा समिति, अमित आर्या, पप्पू सोनी, रॉबिन केशरी, संजय वैश्य, नित्यानंद शर्मा,सुनील गुप्ता, राज चौरसिया, रवि मिश्रा, विनोद गुप्ता, संजय गोंड, दीपू कुमार पार्षद, राजेश कुमार उर्फ मंटू गुप्ता पार्षद, आनन्द जायसवाल, अभिषेक सुमन, संदीप कुमार, सरोज गुप्ता, झंडू पासवान, दीपू कुशवाहा, सुधीर उपाध्याय, मोनू पांडेय, विक्की साहू, बबलू चौरसिया, सोनू कुमार, अरुण सोनी, राज सोनी, मनोज कुमार, सन्तु बिंद सहित तमाम सेवादर उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।