मुस्ताक आलम
वाराणसी। काम की मांग को लेकर आशा ट्रस्ट से जुड़े सैकड़ों मजदूरों ने ब्लाक मुख्यालय आराजी लाइन का घेराव कर दिया। इस दौरान लोगों ने काम का आवेदन किया जिस पर मनरेगा कोआर्डिनेटर अवधेश ने जल्द ही मजदूरों को काम देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मजदूरों ने हर हाथ को काम दो, काम का पूरा दाम दो, के नारे लगाया। इसी क्रम मंे सभा हुई जहां मनरेगा मजदूर यूनियन की रेणु पटेल ने कहा कि मनरेगा से जुड़े मजदूरों को बिना ब्लाक तक पहुंचे काम मिलना मुश्किल है। जब तक मजदूर ब्लाक पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद नहीं करते तब तक मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है।
इसी क्रम में मुस्तफा ने कहा कि हम लोग प्रत्येक सप्ताह काम की मांग को लेकर ब्लाक तक पहुंचेंगे, ताकि मजदूरों को काम मिल सके। इस अवसर पर श्रद्धा, कमला, सीता, कलावती, सुनीता, सरिता, प्रियंका, मुस्तफा, डब्लू, मीना, सुशीला, संजू, शीला, प्रेमा, मानसी, प्रेमशीला, देवी, प्रमिला, अनीता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।