तेजस टूडे सं.
बीबी सिंह
प्रतापगढ़। नगर पंचायत कोहंडौर के कस्बे में स्थित इमैजिनेशन पब्लिक स्कूल & कॉगनेटिब कोचिंग क्लासेस के संचालक अंकित तिवारी द्वारा यूपीएससी 2023 में चयनित पवन पांडेय को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कोचिंग क्लासेस में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल की प्रिन्सिपल गुंजन तिवारी ने पवन पांडेय को पुष्प गुच्छ व माँ सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में पवन जी को कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक अंकित तिवारी ने कहा कि पवन की उपलब्धि कोचिंग क्लासेस के लिए गौरवशाली क्षण है। सम्मान समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स बताते हुए पवन जी ने कहा कि सफलता के लिए निरंतर अध्ययन की आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक व विद्यालय स्टॉप मौजूद रहा। 3 दिन पहले पवन को डाल्फिन पब्लिक स्कूल छीटपुर दिलीपपुर में विद्यालय के गुरूजनों द्वारा सम्मानित किया गया था।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।