तेजस टूडे ब्यूरो
अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने शनिवार को थाना मूसाझाग में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से व तत्परता से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एक शिकायत का स्वयं निस्तारण किया। कुल 5 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन बड़ी आस से थाने में अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए आता है, इसलिए पुलिस अधिकारी बड़ी गंभीरता से फरियादी की समस्याओं को सुने व उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील से की कौन-कौन से लेखपाल की ड्यूटी थाना समाधान दिवस में किस-किस थाने में लगाई गई है। इसकी सूची संबंधित तहसील से प्राप्त की जाय। राजस्व व भूमि संबंधी विवादों के मामलों के निस्तारण में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर दोनों पक्षों के समक्ष समस्या का निस्तारण करायें तथा उसकी फोटोग्राफी कराई जाए व सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर लिए जाएं, ताकि आगे जाकर वह किसी भी प्रकार के विवाद का कारण न बन सके।
थाना समाधान दिवस पर भूमि संबंधी पांच शिकायतें प्राप्त जिनमें से एक का मौके पर ही जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मूसाझाग जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।