समाजसेवियों द्वारा चलाया जा रहा जनजागरूकता अभियान मे जुड़ रहे युवा वर्ग के लोग
संजीव मिश्रा
सेवापुरी, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र सेवापुरी विकास खण्ड के अंतर्गत सत्तनपुर, रैसीपुर, बरनी, भिटकुरी गाँव मे शनिवार को ईशा वास्य ट्रस्ट के सचिव उमेश कुमार पाण्डेय के द्वारा करोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव साथ ही मास्क वितरण किया गया।
संस्था के सचिव द्वारा ग्रामीणों को अपने घरों में रहने और अपने हाथों को बार-बार साबुन एवं हैंडवास से हाथ धोते रहें। एक दूसरे से कम से कम एक मीटर के दूरी बनाए रखें, और बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव में आए, तो उसकी सूचना पंचायत एवं स्थानीय थाने को दे, और स्वच्छ रहे, सुरक्षित रहने को लेकर जनता को जागरूक किया गया। इस दौरान आचार्य पंडित अखिलेश तिवारी, शमशेर पटेल, सिंटू प्रजापति, कमलेश तिवारी, बृजेश तिवारी, प्रभाकर पटेल, चंदन, दिलीप, ओमप्रकाश, अमित, सत्यदेव आदि लोग उपस्थित रहे।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।