मुस्ताक आलम
रोहनिया, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र रोहनिया थाना के नगर पंचायत गंगापुर में हॉटस्पॉट होने के कारण लॉक डाउन व माहे रमजान में शांतिपूर्ण ढंग से कानून का पालन करने को लेकर प्रभारी निरीक्षक रोहनिया परशुराम त्रिपाठी और चौकी प्रभारी गंगापुर संजय राय के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च गंगापुर की तंग गलियों व बाजारों तथा गांव में निकाला फ्लैग मार्च में शनिवार इस सुबह रोहनिया पुलिस ने बाइक को व जीप से विभिन्न जगहों परपुलिस प्रशासन ने लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए घरों पर रहने की अपील की, और कहा कि रमजान में सभी लोगों को घर पर ही रह कर नमाज अदा करें, और हॉटस्पॉट गंगापुर होने के नाते प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है, और किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जा रही है।
वाराणसी जिला रेड जोन होने के नाते जिला प्रशासन हॉटस्पॉट इलाके का फीडबैक ले रहा है कि 3 तारीख के बाद कुछ इलाकों को ग्रीन जोन में बदला जाएगा लोगों से कहा गया कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकले और लॉक डाउन का पालन करें। फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी चौकी प्रभारी, संजय राय एसआई, घनश्याम गुप्ता के साथ कांस्टेबल, लव कुश कांस्टेबल, अजय तिवारी हेड, कांस्टेबल हरिकेश प्रसाद, हेड कांस्टेबल श्री राम सिंह, सागर दीवान सहित आदि लोग मौजूद रहे।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।