राष्ट्रीय डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप में सलोनी ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
छात्रा सलोनी ने फिर एक बार नाम किया रोशन
तेजस टूडे ब्यूरो
आशीष पचौरी
टूण्डला, फिरोजाबाद। स्थानीय नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा सलोनी सिंह पुत्री स्वदेश सिंह निवासी गांधी विद्यालय के पास टूंडला जनपद फिरोजाबाद ने राष्ट्रीय बेडलिफ्ट चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। बता दें कि बीते कुछ दिन पहले राष्ट्रीय बेडलिफ्ट चैंपियनशिप दिनांक 12-13 जनवरी 2025 को हरियाणा झज्जर में आयोजित हुई जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी सलोनी सिंह जो की कक्षा 11 की छात्रा है इस छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छोटी सी उम्र में इस बच्ची के मन में जो खेल के प्रति जो लगन है वो इस बच्ची की मेहनत बया करती हैं। इस बच्ची के पिता स्वदेश सिंह यूपी रोडवेज में संविदा पर परिचालक है परन्तु इस बच्ची सलोनी ने खेल स्पर्धा में कारनामे कर सभी को गौरवान्वित किया है।
——इनसेट——
जनपद का पहले भी बढ़ाया मान
छात्रा सलोनी का राष्ट्रीय बेडलिफ्ट चैंपियनशिप में 55 किलोग्राम भार में चयन हुआ परंतु इस साहसी और मेहनती बच्ची ने 55 किलोग्राम भार में 110 किलोग्राम अपने से दोगुना वजन उठाकर कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। यही नहीं यह बालिका पहले भी जनपद का नाम रोशन कर चुकी हैं। इस बालिका ने पिछले वर्ष भी विधालयी राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने मंडल आगरा जनपद फिरोजाबाद एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। जनपद पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 18अगस्त 2024 में आयोजित हुई थी उसमें इस बालिका ने प्रथम स्थान पर आकर 1000 का पुरस्कार प्राप्त किया था।
——इनसेट——
देश के लिये खेलना चाहती हैं सलोनी
इस बालिका से दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे टीम ने जब बात की तो इस होनहार बच्ची ने बताया कि उसका सपना भारत देश के लिए खेलना है। बालिका ने कहा कि वो अपने देश के लिए इसी तरह परिश्रम कर मेडल प्राप्त करना चाहती हैं सलोनी ने कहा कि जब तक वो विद्यालय की तरफ से खेलों में प्रतिभाग कर रही है उनकी कोशिश रहेगी तब तक अपने जनपद मंडल और विद्यालय का नाम रोशन करें।
——इनसेट——
शिक्षिकाओं का सहयोग
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में भारोत्तोलन एक नए खेल के रूप मे पिछले ही वर्ष जोड़ा गया है। जिसमें शारीरिक शिक्षा कुमकुम गुप्ता के निर्देशन मे बलिकाएं मेहनत करती है और वह इस खेल के बारे में छात्राओं को जागरूक करती हैं। आज बालिकाएं अपने मंडल जनपद एवं विद्यालय का नाम रोशन कर रही है इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मुदिता पांडे समय समय पर बालिकाओं का इस क्षेत्र मे मार्गदर्शन करती रहती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। राष्ट्रीय लेवल पर तृतीय स्थान पर आई छात्रा सलोनी ने अपनी मेहनत का श्रेय स्कूल की शिक्षकों को दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।