तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
नरैनी, बांदा। स्थानीय नरैनी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पुकारी में संचालित गौशाला का निरीक्षण अपर निदेशक पशुपालन डा. विपिन गर्ग द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव को मौके पर बुलाकर गौशाला के सभी अभिलेखों को बारीकी से देखा तथा मूलभूत सुविधाओं की जांच की। इसके अलावा उन्होंने गौशाला में संरक्षित गौवंशों की गिनती कराई जिसमें गौवंशों की संख्या 335 मिली। वहीं गौशाला में गौवंशों के लिए केवल दो टीनशेड देखकर अपर निदेशक पशुपालन ने रोष व्यक्त करते हुए सचिव को कड़ी फटकार लगाई तथा शीघ्र की अतिरिक्त शेड निर्माण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी करतल डा. अभिषेक मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।