Advertisement

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन का कार्यक्रम संपन्न

मुस्ताक आलम

विद्यापीठ, वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदिनी सिंह एवं डॉ अंकिता गुप्ता की स्वयं सेविकाओं द्वारा शिविर स्थल कबीर प्राकट्य स्थल में सफाई कार्य के अतिरिक्त नियमित योगाभ्यास किया गया, छात्राओं ने लहरतारा से लेकर संत रविदास मंदिर तक महिला हिंसा विरोध मार्च निकाला, “सम्मान दो सम्मान लो” जैसे प्रतीकात्मक नारों के द्वारा छात्राओं ने लोगों के अंदर नारी शक्ति के प्रति सम्मान की भावना को जगाने का प्रयास किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन का कार्यक्रम संपन्न

कार्यस्थल पर जाकर छात्राओं ने महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा से संबंधित नारों का प्रदर्शन भी किया। सायं कालीन बौद्धिक चर्चा में सेंसई अनीता सिंह एवं सेंसई, अखिलेश रावत द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। बौद्धिक चर्चा में अतिथियों का स्वागत डॉ. नंदिनी सिंह एवं बौद्धिक चर्चा के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंकिता गुप्ता द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent