शिव भोला मंदिर में महाशिवरात्रि पूजन की तैयारी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

मयंक कश्यप

लखनऊ। रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आए आज शनिवार को गोमतीनगर लखनऊ के शिव भोला मंदिर मे महाशिवरात्रि के दिन महादेव की पूजन कीर्तन भजन एवं समस्त जिला गोमतीनगर के निवासियों मे प्रसाद वितरण की तैयारियों की व्यवस्था हेतु नारी शक्ति राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सलाहकार रीना हिंदू एवं नारी शक्ति जिला लखनऊ उपाध्यक्ष पूनम हिंदू व युवा शक्ति जिला लखनऊ अध्यक्ष दीप चंद हिंदू, जिला लखनऊ सदस्य रेनू हिंदू एवं जिला वाराणसी सचिव ज्योति हिंदू द्वारा पदाधिकारीयो की महत्पूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति राष्ट्रीय पदाधिकारी रीना हिंदू ने की।

इस अवसर नारी शक्ति राष्ट्रीय सदस्य व उत्तर प्रदेश सलाहकार रीना हिंदू, जिला लखनऊ उपाध्यक्ष पूनम हिंदू, जिला वाराणसी सचिव ज्योति हिंदू, जिला लखनऊ सदस्य रेनू हिंदू, सदस्य अंशिका हिंदू, सदस्य वंशिका एवं युवा शक्ति जिला लखनऊ अध्यक्ष दीप चंद हिंदू, जिला बाराबंकी अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश हिंदू व गोमतीनगर शिव भोला मंदिर के पुजारी जगपाल उपस्थित रहे।

शिव भोला मंदिर में महाशिवरात्रि पूजन की तैयारी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

महापर्व शिवरात्रि के दौरान गोमतीनगर के शिव भोला मंदिर मे सफाई व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम कर्मचारीयो से बात कर 4 से 5 सफाईकर्मी कार्यरत रहेंगे। गोमतीनगर शिव भोला मंदिर में आने वाले नारी शक्ति महिला एवं पुरुषों के लिए शौचालय, चल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश नारी शक्ति राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सलाहकार रीना हिंदू जी ने दिए।

हलका शिव भोला मंदिर के आने वाले सभी रुद्र शक्ति सेना पदाधिकारीयो के साथ शिव भोला मंदिर की व्यवस्थाओं को संभालने का कार्य करेंगी। शिवरात्रि पूजन के दौरान शिव भोला मंदिर के आसपास खाली जगह देख पार्किंग की भी व्यवस्था करने का प्रयास जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent