लेट्स इंस्पायर बिहार के जनक आईजी विकास वैभव का तृतीय वृहत जनसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न

लेट्स इंस्पायर बिहार के जनक आईजी विकास वैभव का तृतीय वृहत जनसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न

भोजपुरी गायक अंकुश-राजा की जोड़ी सहित अन्य गायकों ने प्रस्तुत किया गीत
तेजस टूडे ब्यूरो
संजय तिवारी
सासाराम, रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम की ऐतिहासिक धरती पर रविवार को स्थानीय फजलगंज स्टेडियम में महिनों से जन-जन के बीच जाकर बिहार में परिवर्तन की बातें कर रहे लेट्स इंस्पायर बिहार के जनक पूर्व आईपीएस आई जी विकास वैभव का वृहत जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम दिन के 11 बजे होना तय था। लेकिन कार्यक्रम में दो घंटे विलंब से पहुँचे विकास वैभव के आते ही मंच पर पहले से मौजूद अतिथियों और आयोजकों ने फूलों के गजला पहना कर स्वागत किया। बताते चलें कि बिहार में राजनीतिक माहौल की चरमराई स्थिति पर अपनी पहचान को कायम रखने एवं बिहार को एक नयी परिवर्तन की दिशा देने के ख्याल से महिनों पूर्व से रोहतास में अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर हर तरह के लोगों के बीच अपनी संवाद को कायम रखते हुए बिहार में विकास की बहार लाने के लिए विकास वैभव ने रात-दिन एक कर एक अच्छी-खासी मुहिम चलाकर 1 दिसंबर 2024 रविवार के दिन तृतीय वृहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी बातों को रखा। जिसमें दूर-दराज से आये अतिथियों और गणमान्य लोगों के साथ विभिन्न संगठनों के सदस्यों, निजी विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उपस्थित होकर श्री वैभव की बातों को सुना। बताते चलें कि पूर्व में रोहतास के एस पी का कार्य भार संभाल चुके विकास वैभव की पहचान एक ईमानदार ऑफिसर के रूप बन चुकी थी। यही शख्स हैं जब रोहतास किला और आस-पास का क्षेत्र अपहरणकर्ताओं, अपराधियों और नक्सलवादियों से पूरी तरह घिर चुका था। तब इन्होंने उनसे संवाद स्थापित कर अपराध में काफी हद तक कमी लाने का प्रयास करते हुए आत्मसमर्पण कराने का काम भी किया था। रोहतास में अपने कार्यकाल में पहली बार रोहतास किले पर तिरंगा फहराने का काम विकास वैभव ने किया था। पूरे बिहार में नक्सलवाद को खत्म करने में इन्होंने अपनी अच्छी-खासी भूमिका निभाई थी। इस वृहत जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व राज्यसभा सांसद व नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चेयरमैन गोपाल नारायण सिंह, प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेलफेलयर एशोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैयद समाइल अहमद, लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल एस पी वर्मा, जिलाध्यक्ष रोहित वर्मा, गोविंद नारायण सिंह, दशमेश सिंह बरनाला, लायंस क्लब, रोटरी क्लब के सदस्यगण सहित जिले भर से आये गणमान्य लोग, विद्यार्थी, शिक्षक व विभिन्न संगठनों के सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

 

Read More

Recent