कोहंडौर थानेदार के एक्शन से अराजक तत्वों में मचा हड़कम्प
तेजस टूडे सं.
बीबी सिंह
मंगरौरा, प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में कोहंडौर थानेदार और मदाफरपुर चौकी प्रभारी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए मदाफरपुर बाजार में किया पैदल मार्च। संदिग्ध वाहनों को रोककर की गई। सघन तलाशी पुलिस की जबरजस्त कार्यवाही से अराजक तत्वों में मचा रहा हड़कंप। कोहंडौर एसओ ने आम जनमानस को दिया सुरक्षा का भरोसा। जनता से बातचीत करते हुए कोहंडौर थानेदार ने कहा कि कोई भी अपनी बात मुझसे सीधे कह सकता है जरूर न्याय मिलेगा। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। चाहे वह जितना पहुंच वाला हो, अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे होगी। इस अवसर पर मदाफरपुर चौकी प्रभारी प्रवीण दूबे, उपनिरीक्षक प्रतीक सिंह, हेड कांस्टेबल लाल बाबू शुक्ला, कांस्टेबल प्रवीण यादव, कांस्टेबल राजीव आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।