रायबरेली में सांसद राहुल गांधी का होगा आगमन, दिशा की बैठक में हिस्सा लेने के बाद कांग्रेसियों में भरेंगे जोश
दिशा की बैठक में केंद्रीय योजनाओं की होगी समीक्षा, जिला प्रशासन ने तैयारी की पूरी
दो साल बाद हो रही दिशा की बैठक में जिले के साथ अमेठी की भी समस्याओं का होगा निस्तारण
तेजस टूडे ब्यूरो
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले के सांसद राहुल गांधी 5 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरी बार आ रहे हैं। वह कलेक्ट्रेट के बचत भवन में दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। किस तरह सांसद राहुल गांधी का काफिला शहर में आएगा और कलेक्ट्रेट में प्रवेश करेगा, इस पर प्रशासनिक अधिकारी ने रास्तों को तय कर तैयारी में लगे रहें। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि इस बार 2 साल बाद दिशा की बैठक हो रही है। हम सबने दिशा की बैठक के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जो भी केंद्रीय योजनाएं हैं, उसकी समीक्षा होंगी। अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी बैठक के हिस्सा ले रहे है।
इस बाबत पूछे जाने पर सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि अच्छी बात है की इस बार पहले से ही प्लान मिल गया है। दिशा की बैठक की सारी तैयारी हम लोगों ने पूरी कर ली है। इसमें हमारे तमाम विधायक भी सम्मिलित होंगे। कांग्रेस के नामित सदस्य भी होंगे और जिले के जनप्रतिनिधि होंगे। दिशा की बैठक में सभी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी ली जायेगी। यह भी कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी आ रहे हैं और हमने उन सब की तैयारी पूरी कर ली है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कुछ सड़के हैं जिनका वह उद्घाटन भी करेंगे। शहर की डिग्री कॉलेज चौराहे पर उनका एक उद्घाटन का कार्यक्रम है। उसके बाद वह दिशा की बैठक में शामिल होंगे।
इस बार दिशा की बैठक 2 साल बाद हो रही है। हालांकि जब सोनिया गांधी सांसद थी तो स्वास्थ्य कारणों से यह बैठक नहीं हो पाई थी। स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री होते हुए दिशा की चेयर पर्सन थीं तो उस समय भी बैठक होनी चाहिए थी लेकिन अब 2 साल बाद बैठक हो रही है। तैयारियों को कांग्रेसियों ने देर शाम अंतिम रुप दिया है। बैठक में कई समस्याओं पर बात होगी जिसमें हर घर नल योजना में जो समस्याएं आ रही है, उस पर भी तय माना जा रहा है और रायबरेली अमेठी जिले की जो भी समस्याएं हैं, उनका निस्तारण करवाने का भी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आश्वासन दिया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।