तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
राजापुर, चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना राजापुर टीम ने चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोर को चोरी के लाखों का माल व तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। राजापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के पियरिया माफी निवासी संतीता देवी ने सूचना दी थी कि बीती 31 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर जेवर तथा मोबाइल चोरी कर लिए है। इस सम्बन्ध में थाना राजापुर में सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। इस घटना के खुलासे के लिए राजापुर थाना प्रभारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बीती रात थाना राजापुर के उपनिरीक्षक सिद्धनाथ राय व उनकी टीम उपनिरीक्षक कन्हैया बक्स सिंह, आरक्षी प्रकाश मिश्रा, अजय मिश्रा व लवकुश यादव द्वारा चोरी के आरोपी मृदुल उर्फ आयूष मिश्रा निवासी पूरब सरीरा थाना पश्चिम सरीला जिला कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों की कीमत के जेवर, तमंचा-कारतूस, मोबाइल फोन व 8100 रुपये बरामद किए। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसका पियरिया गांव में ननिहाल तथा ग्राम भौरी में भी रिश्तेदारी है। बताया कि इस चोरी के अलावा भी दो माह पूर्व रैपुरा थाना क्षेत्र के गांव देशाह के मजरा गौरिया में बीती 13 व 14 अगस्त को दो चोरियां की थीं जिसके सम्बन्ध में थाना रैपुरा में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के मामला दर्ज किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।