रोटी बैंक सोसाइटी ने ग्रामीणों को बांटे कपड़े, ग्राम कुरौली में हुआ आयोजन

रोटी बैंक सोसाइटी ने ग्रामीणों को बांटे कपड़े, ग्राम कुरौली में हुआ आयोजन

तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष रिज़वान अली की अध्यक्षता में मोहम्मद इदरीश सचिव बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में रत्नेश कुमार ग्राम प्रधान और लवकुश यादव समाजसेवी ग्राम कुरौली की उपस्थिति में शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों के सहयोग से ग्राम चिल्ली के ग्रामीणों को प्रत्येक रविवार की तरह जनपद के अन्य क्षेत्रों की तरह इस रविवार को भी कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें, खिलौने आदि का वितरण ग्राम कुरौली में किया गया। साथ ही तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक द्वारा ग्राम कुरौली के ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक द्वारा ग्रामीणों को संगठन के बारे में बताया तथा मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष और मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी। ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया। उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों, सदस्यों एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग किया। इस अवसर पर इरफान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, लक्ष्मी प्रसाद शाखा प्रमुख ग्राम कुलकुम्हारी, शहाना खान सदस्यगण आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent