यातायात माह को लेकर जागरूक करने के साथ हुई चालानी कार्यवाही

यातायात माह को लेकर जागरूक करने के साथ हुई चालानी कार्यवाही

पूरे जनपद में 4200 वाहनों के किये गये चालान
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय सिंह, जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से यातायात माह नवंबर के निर्देशन में पूरे नवंबर माह में चलने वाले यातायात माह के अंतर्गत प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग के साथ लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों पर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के नेतृत्वत में सी0ओ0 यातायात राजवीर सिंह गौर, यातायात प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, मास्टर ट्रेनर पीयूष मिश्रा, सुनील सक्सेना (सदस्य जिलास्तरीय समन्वय समिति दुर्घटना जांच समिति), राकेश द्विवेदी अलीगंज चौकी प्रभारी समस्त यातायात टीएसआई एवं यातायात आरक्षियों के सहयोग से गुजरने वाले राहगीरों को जो यातायात के साधनों का इस्तेमाल कर रहे थे, उनको जागरूक किया गया। जिन्होंने सीट बेल्ट, हेलमेट नहीं लगाया, सभी को हिदायत के साथ चालान किया गया।
इसी क्रम में 5 से 10 नवंबर को बांदा जनपद में लगभग 4200 से अधिक जिसमें 2200 चालान यातायात विभाग द्वारा एवं 2000 चालान पुलिस विभाग द्वारा किए गए। दो एवं चार पहिया वाहनों जिसमें बिना हेलमेट, बिना शीट बेल्ट, हूटर, काली फिल्म आदि यातायात से संबंधित वाहनों के चालान भी किये गये चालान करने के साथ सभी को हिदायत दी गई कि अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं सीओ ट्रैफिक राजवीर सिंह ने लोगों से अपील किया कि यातायात नियम का पालन करें। अगर पालन नहीं करेंगे तो आपके ऊपर कठोर कार्यवाही संभव है। नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है एवं ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वह वाहनों का इस्तेमाल कतई ना करें, अन्यथा पकड़े जाने पर उनके अभिभावकों के ऊपर कारवाई की जाएगी। यह अभियान प्रतिदिन अनावृत्त चलता रहेगा। यातायात नियम का पालन न करते पाए जाने पर चालानों के साथ अन्य कार्यवाही भी संभव है, इसीलिए यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें अपने आप को सुरक्षित करें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent