ई—रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा, युवक गम्भीर रूप से जख्मी
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओरन रोड डिग्री कालेज के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया इसको पुलिस के द्वारा च वगैरह में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव निवासी छोटू पुत्र कमलेश उर्फ चूनकू को उम्र 25 वर्ष यह शराब के नशे में गांव के ही रहने वाले राहुल के ई रिक्शा में बैठकर आज रविवार की दोपहर बबेरू जा रहा था तभी डिग्री कॉलेज के समीप छोटू नशे की हालत में रिक्शे से गिर गया। इससे अनियंत्रित होकर ई रिक्शा भी पलट गया जिससे छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची बबेरू कोतवाली पुलिस द्वारा अपने ही गाड़ी में लेकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।