तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। महिला थाना पुलिस टीम द्वारा आदर्श डिग्री कॉलेज देवा में डिजिटल वॉरियर के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फेक न्यूज के खण्डन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किए जाने के बारे में जानकारी दी गई। युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स एवं कॉलेज के छात्रों को उ.प्र. पुलिस का डिजिटल वॉरियर बनाए जाने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। छात्रों को साइबर क्राइम एवं फेक न्यूज़ को रिपोर्ट करने, सामाजिक दायरे में फेक न्यूज़ एवं साइबर अपराध के प्रति अपने परिवारी जनों एवं मित्रों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी मुन्नी देवी पुलिस टीम सहित मौजूद रहीं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।