डीएम नेहा शर्मा की सख्ती: अधोमानक खड़ंजा निर्माण पर कार्रवाई तेज

डीएम नेहा शर्मा की सख्ती: अधोमानक खड़ंजा निर्माण पर कार्रवाई तेज

गलत रिपोर्ट देने वाले अवर अभियन्ता को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
एडीओ पंचायत से जवाब तलब, डीएम ने उठाए गम्भीर सवाल
नए सिरे से होगी जांच, 3 सदस्यीय समिति को 10 मार्च तक रिपोर्ट देने के निर्देश
तेजस टूडे ब्यूरो
मुसैब अख्तर
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम हड़ियागाड़ा (विकासखंड हलधरमऊ) में वर्ष 2024-25 में कराए गए खड़ंजा निर्माण कार्य में अनियमितताओं पर सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को जांच के आदेश दिए और दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। गलत रिपोर्ट देने वाले लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता को नोटिस जारी किया गया है, वहीं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) हलधरमऊ से भी जवाब तलब किया गया है। डीएम ने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर 10 मार्च तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

——इनसेट——
गुणवत्ता जांच में खुली पोल
ग्राम के निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से शिकायत की थी कि गांव में किए गए खड़ंजा निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है। मण्डलायुक्त कार्यालय से 01 मार्च को यह प्रकरण जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार करनैलगंज से जांच कराई, जिसकी 4 मार्च को प्रस्तुत रिपोर्ट में निर्माण कार्य को प्रथमदृष्टया अधोमानक पाया गया। उपलब्ध कराए गए फोटोग्राफ भी मानकों से मेल नहीं खाते।

——इनसेट——
गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारी निशाने पर
पूर्व में 9 दिसंबर 2024 को लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि खड़ंजा निर्माण कार्य संतोषजनक है और भुगतान भी उचित तरीके से किया गया है। तहसीलदार की जांच में यह रिपोर्ट भ्रामक और सतही पाई गई, जिस पर डीएम ने मुकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और तीन दिन में जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

——इनसेट——
एडीओ पंचायत से जवाब—तलब
जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राजेश वर्मा से भी तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी के स्थान पर खुद हस्ताक्षर कर उपायुक्त श्रम रोजगार को रिपोर्ट भेज दी थी, जिसमें कार्य को मानकों के अनुरूप बताया गया था। डीएम ने पूछा है कि उन्होंने किस आधार पर यह रिपोर्ट भेजी।

——इनसेट——
तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच
पूरा मामला गंभीर होने के कारण डीएम ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसमें— अधिशासी अभियंता (ग्राम्य अभियंत्रण विभाग, गोंडा), सहायक अभियंता (लोक निर्माण विभाग, निर्माण-1) और खण्ड विकास अधिकारी (हलधरमऊ) को शामिल किया गया है। यह समिति स्थल का निरीक्षण और अभिलेखीय जांच कर 10 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

——इनसेट——
डीएम की चेतावनी– भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी निर्माण कार्यों में लापरवाही या भ्रष्टाचार किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleडीएम-एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण
Next articleकॉलेज की छात्राओं को किया गया जागरुक