Advertisement

दुकान में घुसी बस, एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

दुकान में घुसी बस, एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

सड़क के किनारे चार दुकान समेत तीन बाइक क्षतिग्रस्त

सरायख्वाजा, जौनपुर (टीटीएन) 12 जुलाई। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास पूर्वांचल विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग संस्थान के सामने सोमवार को शाहगंज से जौनपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस सड़क के किनारे दुकानों में घुस गई। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। बस की चपेट में आने से चार दुकान व तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार पूर्वांचल विश्वविद्यालय उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के समीप सोमवार की दोपहर जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर देवकली गांव के पास शाहगंज से जौनपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस महानगरी के चालक ने संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे चाय पान की चार दुकानों को रौंद दिया। जहां खड़ी तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान पर चाय-नाश्ता करने पहुंचे विश्वविद्यालय का सफाई कर्मचारी मोहम्मद कामिल 46 वर्ष की मौत हो गई। मृतक खेतासराय का निवासी था।

असलहा के बल पर रूपये लूटकर फरार

घटना में आधा दर्जन घायल हो गये। जिसमें देवकली गांव निवासी नीरज सोनकर, धीरज सोनकर, राहुल, मोहन, कृपा, गुड्डू जख्मी हो गये। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा। सूचना पाकर एसएचओ जगदीश कुशवाहा मयफोर्स पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दूसरी तरफ घटना की जानकारी होने पर विश्वविद्यालय के भारी संख्या में कर्मचारी व परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गये।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent