बीपीएल कार्ड -l के द्वारा न्यूनतम दरो पर गरीबों का होगा इलाज | #TEJASTODAY

बीपीएल कार्ड -l के द्वारा न्यूनतम दरो पर गरीबों का होगा इलाज | #TEJASTODAY

बीपीएल कार्ड -l के द्वारा न्यूनतम दरो पर गरीबों का होगा इलाज | #TEJASTODAY रोहनिया, वाराणसी। अखरी बाईपास हाईवे के किनारे स्थित इंद्रा सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सी एस वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी नगरी में वैश्विक महामारी के इस कठिन समय में गरीब असहाय एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग जो इलाज कराने में असमर्थ हैं उनके लिए आई डब्लू एफ टी के अधीन बीपीएल-l हेल्थ कार्ड मात्र 110 रुपया में 5 वर्ष की वैधता के साथ बनाया जा रहा हैं। जो आज महंगे इलाज एवं जांच के दौर में काफी वरदान साबित होगा। बीपीएल कार्ड के अंतर्गत भर्ती मरीजों का इलाज बिल्कुल न्यूनतम दर पर जैसे आईसीयू/एन आई सी यू का सामान्य चार्ज 3 हजार रुपया होता है। किंतु बीपीएल-l में मात्र 12 सौ रुपए में, सीटी स्कैन 18 सौ में होता है किंतु बीपीएल- l में 850 रुपया में होगा। यूएसजी 600 रुपया में होता है किंतु बीपीएल-l में 270 रुपया में होगा। चेस्ट एक्सरे 300 रुपया में होता है किंतु बीपीएल-l में 180 रु में होगा। शुगर जांच 100 रुपया में होता है जो बीपीएल-l में 45 रुपया में होगा, मलेरिया की जांच जो 150 रुपए में होता है वह जांच बीपीएल-l में सिर्फ 75 रुपया में, टाइफाइड की जांच जो 100 रुपया में होता है वह जांच बीपीएल-l में 45 रुपया में होगा, ऑक्सीजन चार्ज 200 रुपया प्रति घंटा होता है वह बीपीएल-l में 48 रुपया प्रति घंटा की दर से लिया जाएगा। दवा में 10 से 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और डेंगू की जांच मात्र 550 रुपया में किया जाएगा। अंत में हॉस्पिटल की निर्देशिका डॉ रोशनी पटेल द्वारा बताया गया कि अब ग्रामीण इलाके एवं दूर-दराज से आए गरीब असहाय मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और विधवा विकलांग लोगों का बीपीएल हेल्थ कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है। इन्द्रा सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं एक ही परिसर में आधुनिक मशीनों एवं अच्छे डॉक्टरों की टीम द्वारा कम खर्च में उपलब्ध है। डॉ रोशनी पटेल ने बताया कि हमारे यहां ब्लड बैंक की सुविधा मौजूद है और अत्याधुनिक तरीके द्वारा जांच किया जाता है। हमारे यहां इंद्रा डायग्नोस्टिक में कोविड-19 के जांच के लिए आरटी पीसीआर ओपन सिस्टम साइंटिफिक थर्मोफिसर जर्मनी की मशीन लगी है जिससे कोरोना का जांच होगा। इसके अलावा ईएम-200, कोगुलेशन फैक्टर, एच बी ए-1 सी, ईकेएफ इत्यादि मशीन फुल ऑटोमेटिक लगी है जिससे कम समय में अच्छा रिजल्ट मिल सकेगा।

रोहनिया, वाराणसी। अखरी बाईपास हाईवे के किनारे स्थित इंद्रा सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सी एस वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी नगरी में वैश्विक महामारी के इस कठिन समय में गरीब असहाय एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग जो इलाज कराने में असमर्थ हैं उनके लिए आई डब्लू एफ टी के अधीन बीपीएल-l हेल्थ कार्ड मात्र 110 रुपया में 5 वर्ष की वैधता के साथ बनाया जा रहा हैं। जो आज महंगे इलाज एवं जांच के दौर में काफी वरदान साबित होगा।

बीपीएल कार्ड के अंतर्गत भर्ती मरीजों का इलाज बिल्कुल न्यूनतम दर पर जैसे आईसीयू/एन आई सी यू का सामान्य चार्ज 3 हजार रुपया होता है। किंतु बीपीएल-l में मात्र 12 सौ रुपए में, सीटी स्कैन 18 सौ में होता है किंतु बीपीएल- l में 850 रुपया में होगा। यूएसजी 600 रुपया में होता है किंतु बीपीएल-l में 270 रुपया में होगा। चेस्ट एक्सरे 300 रुपया में होता है किंतु बीपीएल-l में 180 रु में होगा। शुगर जांच 100 रुपया में होता है जो बीपीएल-l में 45 रुपया में होगा, मलेरिया की जांच जो 150 रुपए में होता है वह जांच बीपीएल-l में सिर्फ 75 रुपया में, टाइफाइड की जांच जो 100 रुपया में होता है वह जांच बीपीएल-l में 45 रुपया में होगा, ऑक्सीजन चार्ज 200 रुपया प्रति घंटा होता है वह बीपीएल-l में 48 रुपया प्रति घंटा की दर से लिया जाएगा।

दवा में 10 से 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और डेंगू की जांच मात्र 550 रुपया में किया जाएगा। अंत में हॉस्पिटल की निर्देशिका डॉ रोशनी पटेल द्वारा बताया गया कि अब ग्रामीण इलाके एवं दूर-दराज से आए गरीब असहाय मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और विधवा विकलांग लोगों का बीपीएल हेल्थ कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है। इन्द्रा सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं एक ही परिसर में आधुनिक मशीनों एवं अच्छे डॉक्टरों की टीम द्वारा कम खर्च में उपलब्ध है। डॉ रोशनी पटेल ने बताया कि हमारे यहां ब्लड बैंक की सुविधा मौजूद है और अत्याधुनिक तरीके द्वारा जांच किया जाता है। हमारे यहां इंद्रा डायग्नोस्टिक में कोविड-19 के जांच के लिए आरटी पीसीआर ओपन सिस्टम साइंटिफिक थर्मोफिसर जर्मनी की मशीन लगी है जिससे कोरोना का जांच होगा। इसके अलावा ईएम-200, कोगुलेशन फैक्टर, एच बी ए-1 सी, ईकेएफ इत्यादि मशीन फुल ऑटोमेटिक लगी है जिससे कम समय में अच्छा रिजल्ट मिल सकेगा।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

स्वरोजगार के लिये आनलाइन आवेदन आमंत्रित |#TEJASTODAY जौनपुर। साहब सरन रावत उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि जनपद के युवा/युवतियों को उत्तर-प्रदैश सरकार द्वारा विशेष योजना एम०एस०एम०ई० के अन्तर्गत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेत आनलाइन आवेदन के लिये पात्रता हाईस्कूल पास एवं आयु सीमा १८ से ४० वर्ष के बीच होनी चाहिए। निर्माण व सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण की सीमा १.०० लाख से २५.०० लाख तक है जिसमें आवेदक को २५ प्रतिशत अनुदान/छूट प्रदान की जायेगी। अधिक जानकारी के हेतु तहसीलवार सहायक प्रबन्धक/क्षेत्रीय सहायक शाहगंज व बदलापुर जय प्रकाश, ७००७६३७०६३, सदर व केराकत राजेश राही ९४५०३८८०८७, ७८८०३९६००१ एवं मडियाहूॅ व मछलीशहर राजेश भारती ७३९८२७८६७७, ७००७७२०३५८ से सम्पर्क करें। अन्य जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर सम्पर्क किया जा सकता है।

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

वस्त्रदान फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु​ सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

पवन शुक्ला की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

SIMILAR LUBRICANT & GRERSE की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY क्या आप लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हैं तो आइए जुड़िये SIMILAR LUBRICANT OIL से कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा मार्जिन का वादा WWW.SIMILARLUBRICANT.COM Customer care +919428173554 +918000640164

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent