युवक की निर्मम हत्या, कुएं में मिली लाश

युवक की निर्मम हत्या, कुएं में मिली लाश

उग्रसेन सिंह
जखनिया, गाजीपुर। भूडकुड़ा कोतवाली के अंतर्गत शिवरामपुर गांव निवासी विशाल यादव 22 वर्ष पुत्र पारस यादव का सिर कुंची शव सुबह 9 बजे रामू अखाड़े के एक कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। खोजबीन कर रहे परिजनों नें पहुंचकर दहाड़े मारकर बिलखने लगे। तभी कोतवाल तारावती पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचकर काफी मशक्क़त के बाद रस्सी के सहारे शव को कुएँ से बाहर निकालकर परिजनों व भीड़ को संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया गया कि मृत विशाल दो भाइयों में बड़ा था जो शुक्रवार को देर शाम भुड़कुड़ा बाजार से घर की आवश्यक सामग्री खरीदारी कर घर पहुंचा। लगभग 9 बजे घर के बगल में ही बच्चों द्वारा बाटी चोखा बनाया जा रहा था इसी दौरान विशाल पहुंचा और खाने का जिक्र किया। तभी उसने कहा कि अभी शौच करके आते हैं। उसी दौरान किसी ने फोन करके बुलाया और फोन पर बात करते हुए दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय पर विशाल की निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला परिजनों ने कहा। प्राथमिक विद्यालय के शौचालय के गड्ढे में सर के कुछ टुकड़िया तथा विद्यालय के मेढ़ी पर 20 मीटर तक खून के छींटे लगे हुए थे तथा विद्यालय के पास से स्टील का राड, कुदारी का वेट, आरो और कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल तथा बैठने के लिए एक प्लास्टिक भी मौके पर बरामद हुई। रात 9:30 बजे विशाल घर नहीं लौटा तो मृतक की मां न्यासी देवी खोजने लगी। रात में पता नहीं चला तो परिजनों ने ग्राम प्रधान के घर पर भी गए और उनसे कहा की विशाल कही मिल नही रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं की पुलिस उठा ले गई है।
रात में नंदगंज शादियाबाद भुडकुरा के पुलिस भी खोजबीन करने के बाद भी रात में पता नहीं चल पाया, क्योंकि विशाल के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज थे। हाल ही में लगभग 1 सप्ताह पूर्व अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ भूडकुड़ा पुलिस जेल भेजी थी।लगभग 5 दिन पूर्व जमानत के बाद बाहर आया था। सुबह 9 गांव की महिलाओं द्वारा बकरी चराने गई तो खून के छींटे प्राथमिक विद्यालय से लेकर 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक पुराने कुएं के पास तक थी जहां शव कुएं में पूरी तरह से अर्धनग्न अवस्था में पाई गई।
मौके पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सहित फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर खून के धब्बे सहित अन्य बिंदुओं का बिसरा प्रयोगशाला के लिए ले गए। 1 बजे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पहुंचे और बारीकी से घटनास्थल का जांच किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने कहा कि विशाल की कुएं में शव मिली है जिसके सर कुंची हुई थी मृतक के पिता द्वारा अज्ञात में तहरीर लिया गया है। मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा 302 और 201 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द संयुक्त अपराधियों को गिरफ्त में किया जाएगा। विशाल के ऊपर एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। हाल ही में जेल गया था जहां जमानत पर घर लौटा था।
उन्होंने बताया कि फिलहाल क्राइम ब्रांच सहित कई टीम को लगाया गया है। जांच की जा रही है। घटना की खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद मृतक की मां न्यासी देवी, पिता पारस यादव, छोटा भाई विकास, बहन बेबी की शादी लगभग 8 माह पूर्व हुई है। छोटी बहन है। मृतक की माँ न्यासी देवी रोते बिलखते कह रही कि मेरा लालवा कहां चला गया और अपनी शादी माता-पिता के कहने पर करने के लिए कहता था। गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव की तैयारी भी जोरों पर कर रहा था।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent