संदिग्धावस्था में फंदे पर लटका मिला महिला का शव
तेजस टूडे ब्यूरो
अश्वनी सैनी
उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के शादिकपुर खड़वारी गांव निवासी महिला का मंगलवार रात संदिग्ध हालत में घर के कमरे में फंदे से शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोहरामऊ थाना क्षेत्र के शादिकपुर खड़वारी गांव निवासी जयपाल रावत की शादी अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बक्तौरी खेड़ा गांव निवासी सीताराम की 35 वर्षीय बेटी आसमा से 2011 में हुई थी। मंगलवार रात घर का दरवाजा अंदर से बंद होने पर आशंका के चलते बेटा करन ने किसी तरह खोला। उसके बाद कमरे के अंदर धन्नी पर गमछा के सहारे मां आसमा का फंदे पर शव लटका देख होश उड़ गए।
घटना के समय पति घर के बाहर गया था। बेटे करन ने घटना की जानकारी परिजनों व पिता जयपाल को दी। बताया जा रहा है कि घरेलू कार्य को लेकर सास विशुना, देवर गोविंद, जलेसुर, राज तथा जेठ के बेटे से विवाद हो गया था। मां की मौत से बेटा करन व अन्य परिजन रो रोकर बेहाल है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a