- Advertisement -
बस्ती। अम्मान, जॉर्डन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गोल्डेन ब्रश आर्ट प्रतियोगिता में बस्ती उत्तर प्रदेश के चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने भविष्य में होने वाले वैश्विक पेय जल संकट को कैनवास पर बहुत ही खूबसूरती से उतारा है जिसके लिए इन्हे कला के क्षेत्र में मिलने वाले प्रतिष्ठित सम्मान गोल्डेन ब्रश अवार्ड के चयनित किया गया।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
गांव की मिट्टी में उपजे और शहर के कोलाहल को छोड़ गांव की गलियो में रहकर कला की साधना कर रहे चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए यह सम्मान हासिल कर समूचे देश को गौरवान्वित किया।
आयोजक व चयन समिति द्वारा चन्द्र प्रकाश की “विश्व युद्ध” नामक चित्रकृति को देखने के पश्चात कार्यक्रम की संयोजक ताला इब्राहिमी द्वारा रंगो की सिहरन और कूँची की थिरकन वाले कलाकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को ऑनलाइन ई सर्टिफिकेट देकर को गोल्डन ब्रश सम्मान से सम्मानित किया।
- Advertisement -