- Advertisement -
पंकज बिंद
महराजगंज, जौनपुर। थाना क्षेत्र के केवटली स्थित जेसीडी गंगाराम शिक्षण संस्थान में आयोजित जनसंख्या पखवाड़े एवं महिला स्वास्थ्य अधिकार अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत मुन्नी बेगम ने कहा कि गर्भ समापन कानूनन जुर्म नहीं है। लेकिन लोग चोरी-छिपे नीम हकीम व झोलाछाप की सहायता से दवा खा कर असुरक्षित ढंग से गर्भ समापन करते हैं। जिससे महिलाओं के जीवन को खतरा बढ़ जाता है।
इसके लिए सरकारी अस्पताल का चुनाव करना चाहिए। सभी परिवार नियोजन के साधनों को अपनाएं।परिवार नियोजन के तहत केवल महिला ही नहीं पुरुषों को भी नसबंदी के लिए आगे आना चाहिए। पिछले 5 साल के आंकड़ों में 98% महिलाओं ने ही नसबंदी कराई है। जबकि अपवाद स्वरूप मात्र 2% पुरुषों ने नसबंदी कराई है। परिवार नियोजन दोनों की बराबर की जिम्मेदारी है।
इस दौरान कोरोनावायरस से बचाव हेतु 2 गज की दूरी व मास्क की अनिवार्यता पर बल दिया गया।कोरोना से बचाव हेतु इब्राहिमपुर, लोहिंदा केवटली में हेल्प डेस्क लाइन खोली जाएगी। जहां से लोगों को कोरोना से बचाव हेतु उचित सलाह व परामर्श दिया जाएगा। इस दौरान अखिलेश यादव, सुशील श्रीवास्तव, पवन सोनी, पंकज विन्द, सन्तोष दुवे, रमाकांत यादव, संदीप विश्वकर्मा, सरोज मिश्र, विनोद कुमार गौतम एवं राणा गौतम आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।
- Advertisement -