- Advertisement -
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा दो दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन व ज़िला स्तर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिवर्तित समय को देखते हुए व्यापारियों विशेषकर कपड़ा, ज्वेलरी आदि सहित अन्य ट्रेड की दुकानें जो शनिवार लॉकडाउन के कारण दो ही दिन खुलेंगी। इन समस्याओं को लेकर हमारे नेता व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष श्री इंद्रभान सिंह इंदु जी के निर्देश पर ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब व जिला कोषाध्यक्ष श्री उमेश गुप्ता ने जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह से मिलकर वार्ता की।
जनपद के व्यापारियों की सुविधाओं के संदर्भ में 10 से शाम 5 बजे के समय को बढ़ाने व प्रतिदिन दुकाने खुलने हेतु निवेदन व मांग किया तथा अलग अलग बाजारों में साप्ताहिक अवकाश पर भी चर्चा की। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बड़ी ही सकारात्मक वार्ता में कहा कि सभी मामले मेरे संज्ञान में है मैं जल्द ही परिस्थितियों को देखते हुए व्यापारी हित में निर्णय लूंगा।
- Advertisement -