Advertisement

मुन्ना की मौत से अनजान रहे भाई सहित उसके ससुर

मुन्ना की मौत से अनजान रहे भाई सहित उसके ससुर

आकाशदीप
शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र की गरई पुलिया के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। नौ लोग हादसे में जख्मी हो गए थे। मुन्ना की मौत से उसका भाई और ससुर गुरुवार की शाम तक अंजान रहा। परिवार वालों के अनुसार दोनों को मुन्ना की मौत की जानकारी नहीं दी गई, क्योंकि उन्हें डर है कि मुन्ना की मौत का सदमा दोनों बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। गौरतलब है कि शाहजहांपुर मार्ग पर कांट थाना क्षेत्र में बुधवार शाम गरई पुलिया के पास हादसा हो गया था।

Jaunpur News : Election of Management Committee of Subhash Inter College Katwar postponed

तीन वाहन टकरा गए थे। इस चौक कोतवाली के मोहल्ला महमंद गढ़ी के मुन्ना सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। मुन्ना के साथ उसका भाई और ससुर भी वाहन पे सवार थे। वे दोनों भी इस हादसे में घायल हुए हैं। गुरुवार को मेडिकल कालेज में घायलों के परिजन उनकी देखरेख करते हुए दिखाई दिए। मृतक मुन्ना के परिजन घायल उसके भाई और ससुर के पास जाते। फिर एक कोने में जाकर रोने लगते थे। इस दृश्य को देख वार्ड में मौजूद हर किसी की आंख भर आती है।

मृतक के घायल भाई का कहना है कि कुछ पता ही नहीं चला। हादसा कैसे हुआ। जब आंख खुली तो चीख पुकार मच रही थी। कांट क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में दो हादसे हो चुके हैं। बुधवार शाम हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और नौ जख्मी हो गए। जबकि गुरुवार सुबह हुए हादसे में कोठा गांव निवासी रक्षपाल और रामपाल घायल हुए हैं। दोनों ई-रिक्शा से शाहजहांपुर मंडी सब्जी लेने जा रहे थे। पिपरौला गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent