अधिवक्ता को जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

अधिवक्ता को जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील में कार्यरत अधिवक्ता को भू माफिया द्वारा जान से मारने की धमकी पर मछलीशहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि स्थानीय क्षेत्र के कृपाशंकर नगर में 200 वर्ष पुराना प्राचीन राम जानकी मंदिर पर कस्बे के ही मनमोहन उर्फ मल्लू तथा उनके लड़के राहुल कसेरा निवासी पुरानी बाजार थाना मछलीशहर द्वारा उक्त प्राचीन मंदिर को चारदीवारी बनाकर कब्जा कर लिये थे जिससे मंदिर का पूजा पाठ तथा वहां होने वाला मांगलिक कार्य बाधित हो गया था।

जिले में इस घटना से मच गया हड़कंप, एक घर में सात लाशों को देख पैरों तले खिसक गई थी जमीन, फर्श पर फैला खून बयां कर रहा था हैवानियत

इस संबंध में सर्व गूंज फाउंडेशन के प्रबंधक आलोक विश्वकर्मा एडवोकेट द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक प्रार्थना-पत्र उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रेषित किया गया। प्रार्थना-पत्र के संबंध में नायब तहसीलदार मीना गौड़ द्वारा हल्का लेखपाल राहुल पटेल के साथ मौके पर जाकर जांच किया गया तो मामला सही पाया गया।
उन्होंने गेट का ताला खुलवाया। इससे नाराज होकर राहुल कसेरा द्वारा तहसील परिसर में आकर अधिवक्ता आलोक विश्वकर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई और मारपीट करने पर आमादा हो गया। जब तक साथी अधिवक्ता घटनास्थल पर पहुंचते तब तक तहसील की बाउंड्रीवाल कूदकर वह फरार हो गया।

कैप्टन पत्नी पर करता था शक पति, बेडरूम में किया ऐसा…..

इस संबंध में आलोक विश्वकर्मा द्वारा स्थानीय कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देकर उक्त विपक्षी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। तहसील परिसर में अधिवक्ता को धमकी दिये जाने से साथी अधिवक्ताओं में रोष है और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो आगे की रणनीति पर अधिवक्ता संघ में विचार किया जायेगा।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent