बिना आपरेशन बच्चे के दिल के छेद का इको चेकप में भरा मिला

बिना आपरेशन बच्चे के दिल के छेद का इको चेकप में भरा मिला

चिकित्सक टीम को मिली भारी सफलता
जितेन्द्र सिंह चौधरी
हरहुआ, वाराणसी। दुनिया मे तरह-तरह की करिश्माई घटना सुनने को मिलती है लेकिन जब अपने पास हुई एक करिश्मा ने ऐसा चमत्कार किया कि चिकित्सक टीम उत्साह से भर उठा। इसे भगवान, खुदा व अल्लाह के चमत्कार होना बताया।

हरहुआ ब्लॉक के पीएचसी से जुड़े राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के चिकित्सक की टीम मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर एशियन सहयोगी संस्था इंडिया बाल गृह (शिशु) बाबतपुर मेडिकल चेकअप नोडल ऑफिसर डॉ0 अब्दुल जावेद की देख रेख में पहुंचा जहां 15 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। दो बच्चे ठंड की वजह से उल्टी और दस्त से परेशान थे। दोनों को दवा दी और एक बच्चे बाबू 2 वर्ष दिल मे छेद से पीड़ित था और उस की दवा चल रही थी।

डॉ0 अब्दुल जावेद व टीम ने चेक करके पाया कि बाबू अब बिना ऑपरेशन के दिल का छेद भर गया है और बाबू का वजन भी पहले से बहुत अच्छा 12 किलो का है। बाबू का “इको जांच” करवा कर ये फाइनल हुआ कि बच्चे के दिल का छेद भर गया है। इस चमत्कारिक करिश्मा को देख टीम ने इसे भगवान का चमत्कार और चिकित्सकों का प्रयास बताया।

दूसरा राजा नाम का 8 वर्ष बच्चा का टीम ने जांच की जिसे डॉ0 जावेद ने दिल में छेद होने की पुष्टि की। साथ में डाउन सिंड्रोम से भी पीड़ित होना बताया। टीम में डॉ0 अरविंद कुमार, नदीम अली, रंजना कुमारी शामिल रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent