JAUNPUR NEWS : अंकित ने परिवार व क्षेत्र का बढ़ाया मान
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पद पर हुआ चयन
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। एसएससी सीजीएल परीक्षा परिणाम में जिले के कई होनहारों ने बाज़ी मारी है। इसी में एक प्रतिभावान युवक है अंकित सिंह। अंकित का चयन असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पद हुआ। उसकी सफलता से परिवार, नाते रिस्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
अंकित चन्दवक थाना क्षेत्र के थून्ही गांव के निवासी राम दयाल सिंह के पुत्र है। अंकित ने हाईस्कूल एवं इंटर तक पार्वती पब्लिक स्कूल प्राथमिक से कुसरना से किया था तथा स्नातक की पढ़ाई श्री गणेश राय महाविद्यालय डोभी से की है।
अंकित घर पर रहकर ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके यह सफलता हासिल की है। अपनी सफलता का श्रेय बड़े पिताजी जंग बहादुर सिंह भूतपूर्व प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष डोभी सहित परिवारजनों एवं गुरुजनों को दी है। मालूम हो कि अंकित किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह डब्बू के मामा के पुत्र हैं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।