वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लम्बे समय से स्कूल, कालेज बंद चल रहे थे। 5 जुलाई से पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षायें आरम्भ होने से महाविद्यालयों की रौनक लौटने लगी।
बुधवार को क्षेत्र के प्रतापगंज स्थित जीबी पंत पीजी कालेज में बीए तृतीय वर्ष की राजनीति विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा से पूर्व महाविद्यालय के गेट पर परीक्षा देने आये छात्रों के हाथ सेनेटाइज कराने व मास्क के साथ ही परीक्षा कक्ष में अंदर दाखिल हो सके।
केंद्राध्यक्ष डा. गौतम आनन्द सिंह ने बताया कि कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर एक छात्र को बैठाया जा रहा है। सहायक डा. प्रमोद कुमार, अभिषेक सिंह, डा. हरसू पाठक, सुभाष वर्मा आदि सक्रिय रहे।