Advertisement

होमगार्ड की हुई मौत से ​परिजनों में मचा कोहराम

होमगार्ड की हुई मौत से ​परिजनों में मचा कोहराम

जसराना, (पीएमए)। थाना जसराना के गांव नगला पूसे निवासी होमगार्ड की दिल का दौरा पडने से निधन हो गया। होमगार्ड के निधन के बाद परिवार में कोहराम मच गया। होमगार्ड तहसीलदार के यहां तैनात था। पुत्र के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।

विद्युत मजदूरों ने श्रमिकों को निकालने पर किया विरोध

नगला पूसे निवासी रसाल सिंह का 55 वर्षीय पुत्र वीरपाल सिंह होमगार्ड के रुप में नौकरी कर रहे थे। उनकी ड्यूटी तहसीलदार ब्रहमानंद कठेरिया के साथ लगी हुई थी। शनिवार की दोपहर तीन बजे अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। सीने में दर्द होने की शिकायत करने पर तहसीलदार के यहां से परिजनों को अवगत कराया। थाना जसराना में तैनात होमगार्ड वीरपाल के सीने में दर्द होने की सूचना पर परिजन तहसील पहुंचे और उपचार के लिए फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर गए।

बच्चों के अभिभावकों में वितरित हुआ गेहूं व चावल

हालत खराब होने पर डाक्टर ने उसे आगरा रैफर कर दिया। उपचार के लिए ले जाते समय होमगार्ड की रास्ते में ही मौत हो गई। होमगार्ड की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। होमगार्ड की मौत की सूचना पर थाना जसराना पुलिस भी पहुंच गई। पुत्र आशीष के प्रार्थना पत्र पर थाना जसराना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। होमगार्ड के दो बेटे एवं चार बेटिया हैं।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent