बच्चों के अभिभावकों में वितरित हुआ गेहूं व चावल

बच्चों के अभिभावकों में वितरित हुआ गेहूं व चावल

तेजस टूडे ब्यूरो
ओबैदुल्ला
भदोही। प्राथमिक विद्यालय भदोही में मिड-डे मील योजना के तहत खाद्यान्न वितरण किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष एवं सभासद गुलाम हुसैन संजरी की मौजूदगी में रसोईया शीला देवी व हसीना बेगम ने 91 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को गेहूं व चावल का वितरण किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एवं सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कहा कि स्कूल खुले होते तो बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत भोजन दिया था। कोरोना के कारण काफी समय से विद्यालय पठन-पाठन के लिए बंद चल रहे हैं। ऐसे में बच्चों को सरकार द्वारा आने वाले मिड डे मील के खाद्यान्न गेहूं व चावल का वितरण किया जा रहा है।

लालगंज कोतवाल का घुस मांगने का ऑडियो हुआ वायरल

उन्होंने कहा कि जब-जब विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से शुरू नहीं हो जाता। तब तक गेहूं व चावल को विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को दिया जाएगा। इसके पहले भी खाद्यान्न को यहां पर पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बीच वितरित किया जा चुका है। श्री संजरी ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि जब तक स्कूल नहीं खुल रहा है। तब तक वह अपने बच्चों को घर पर ही अच्छी शिक्षा देती रहे। शिक्षा के साथ ही बच्चों में संस्कार पैदा करें। ताकि वह बड़े होकर एक अच्छा और संस्कारी बने। अपने माता-पिता के साथ ही सभी बड़ों का वह आदर और सम्मान कर सके। इस मौके पर विधायक के प्रधानाचार्य मो. शाहनवाज खां व सहायक अध्यापिका हुस्न आरा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent