विद्युत मजदूरों ने श्रमिकों को निकालने पर किया विरोध

तेजस टूडे ब्यूरो
ओबैदुल्ला
भदोही। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को श्रमिकों ने विद्युत विभाग खंड प्रथम कार्यालय भदोही में बैठक की। जिसमें श्रमिकों ने अपनी समस्याओ को रखा। इस दौरान विद्युत मजदूरों ने कहा कि जूनियर इंजीनियर द्वारा मनमाने तरीके से बिना किसी सूचना के कार्य कर रहे श्रमिकों को निकाल दिया गया है।

बच्चों के अभिभावकों में वितरित हुआ गेहूं व चावल

कुछ मजदूरों को उनके द्वारा निकालने की धमकी दी जा रही है। श्रमिकों ने कहा कि विद्युत विभाग के चेयरमैन का स्पष्ट आदेश है कि किसी कर्मचारी को निकालने से पहले पूर्वांचल के एमडी से अनुमोदन लेना होगा लेकिन यहां तो जुनियर इंजीनियर बगैर अनुमोदन लिए कर्मचारियों को निकाल दें रहे हैं। जबक सभी कर्मचारी इस कोरोना काल में भी कड़ी मेहनत कर कार्य करने में लगे हुए हैं।

लालगंज कोतवाल का घुस मांगने का ऑडियो हुआ वायरल

कहा कि जिन कर्मचारियों को निकाला गया है। अगर अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें वापस नहीं बुलाया गया तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता विद्युत मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष रामानंद कुशवाहा व संचालन विद्युत संविदा मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष मंसूर अली ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में विद्युत श्रमिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent