Chandan Agrahari Shahganj शाहगंज, जौनपुर। थाना सरपतहा क्षेत्र के पट्टी नरेंद्र पुर गांव में सौतेले मा का प्रकोप सौतेले बेटे पर गिरा मा बाप ने मिलकर बेटे को किया लहूलुहान पुलिस ने पीड़ित बेटे को ही भेजा शांति भंग में चालान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पट्टी नरेंद्र पुर गांव निवासी सूबेदार गौतम पुत्र नन्द लाल का पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे पिता ने ईट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे उसके सर में गंभीर चोटे आई पीड़ित ने सरपतहा थाने पहुंच कर तहरीर दिया तो पुलिस ने उसकी शांति भंग में चालान कर दिया सूबेदार का आरोप है कि बचपन में ही मेरी मां मर गई थी मेरे पिता ने दूसरी शादी कर ली मेरी सौतेली मां मुझे और मेरी पत्नी को घर से निकलना चाहती है इसलिए मेरे पिता को मेरे खिलाफ करके मुझे घर से निकलना चाहती हैं।