Advertisement

स्टार क्लब ने वितरण किया एक हजार मास्क | #TEJASTODAY

Chandan Agrahari Shahganj
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र में स्टार क्लब के कार्यकर्ताओं ने तहसील शाहगंज के गेट के सामने आने जाने वाले राहगीरो जो बिना मास्क लगाए जा रहे थे उनको मास्क पहनाकर कोरोना महामारी काल में बिना मास्क लगाए चलना कितना घातक है।

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रोडवेज के पास से बुधवार की शाम जहरखुरानों ने एक कोरोना योद्धा को अपना शिकार बना लिया। उचक्कों ने 15 हजार नकदी समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना लाइन बाजार थाने व सिकरारा थाने में दी। पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी पीड़ित अंजनी प्रजापति ने बताया कि वह होम्योपैथिक दवा सप्लायर है। इसी सिलसिले में बुधवार की शाम वह रोडवेज पहुंचा जहां से उसे मछलीशहर जाना था। रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था कि इसी दौरान मारुति सुजुकी से तीन व्यक्ति आये और पूछे कहा जाना है? पीड़ित ने बताया कि मछलीशहर जाना है। इस पर तीनों व्यक्तियों ने कहा कि चलिए हम लोगों को इलाहाबाद जाना है छोड़ देंगे। पीड़ित तैयार नहीं हुआ लेकिन तीनों ने अनुनय विनय कर बैठा लिया। सिकरारा पहुंचने पर तीनों ने जबर्दस्ती पीड़ित को फ्रूटी पिला दिया जिसके बाद वह बेहोश गया। फिर उसका मोबाइल फोन, 15 हजार नकद, लगभग नौ हजार रुपये की दवा का कार्टून लेकर फरार हो गये। सिकरारा बाजार में वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। इसी दौरान किसी पहचान के व्यक्ति के साथ वह घर आया और घरवालों को आपबीती सुनाई।

इसकी जानकारी लोगों को देते हुए लोगो में मास्क वितरण किया। इस कार्यक्रम में स्टार क्लब के संरक्षक डॉ. सरफुद्दीन आजमी, अध्यक्ष उमेंद्र सिंह एडोवोकेट, सलाहकार जमीर अनवर खां, उपाध्यक्ष रामजी चौरसिया, संयोजक विवेक कुमार गुप्ता व कार्यकर्ता हैदर शेख शाहरुख फारूक दानिश मो. आरिफ आदि लोग इस कार्यक्रम में भाग लिया।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में बाइक की आमने-सामने भिडंत में तीन लोग घायल हो गये। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के ढ़ढवारा गांव निवासी 32 वर्षीय घनश्याम पुत्र रामप्रकाश व 25 वर्षीय रविकिशन पुत्र रामपलट गुरुवार की देर शाम बाइक से शाहगंज आ रहे थे। खेतासराय थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी 35 वर्षीय फकरे आलम शाहगंज से बाइक से घर जा रहे थे कि अक्खनसराय गांव के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द ग्राम में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिलाओं समेत कुल 9 लोग घायल हो गये। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में चल रहा है। पुलिस को दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र दिए। घायलों में प्रथम पक्ष से संजय यादव 40 पुत्र लालाजी यादव, राजू यादव 15 भैयालाल, बबलू 30 पुत्र लालजी यादव, राजेश 25 पुत्र भैयालाल रहें। वहीं दूसरे पक्ष से घायलों में तारा देवी 45 पत्नी प्रभुनाथ, राजू 22 पुत्र शिवशंकर, शिला 26 पुत्री अशोक, अंजनी 17 पुत्र प्रभुनाथ, किसन 18 पुत्र अरविंद रहें। पंकज बिंद महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा दिलशादपुर निवासी श्री राजेश विश्वकर्मा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के विस्तार में के जिला सचिव की कमान सौंपी गई। जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ की गई श्री विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू मुझ पर भरोसा जताया इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही का कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मै अपनी पूरी निष्ठा और तन मन धन के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 2460 सैम्पल के परिणाम आये। जिसमें 2344 की रिपोर्ट निगेटिव और 105 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं शुक्रवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। आज 48 मरीज स्वस्थ्य भी हुए है। अब तक कुल 1276 के पॉजिटिव केस मिले है, और जनपद में 21 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 792 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है। 463 मरीजों का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent