- Advertisement -
जौनपुर। विशेष संचारी अभियान 01 से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कलेक्टेªट, दीवानी कचहरी, सीएमओ आफिस, पुलिस लाइन, ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, ढालगर टोला सहित विभिन्न स्थानों पर एण्टी लार्वा, फागिंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सुकर पालक गांव से बाहर अपना सूकर वाड़ा बनवाये और वहीं पर सूकर पालन करें। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों, झाड़ियों एवं चकरोड की साफ-सफाई, एंटी लार्वा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, शौचालयों के प्रयोग के लिए प्रेरित करना का कार्य किया गया। कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड सिकरारा एवं जलालपुर में किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें जिसमें आम जनमानस को प्रशिक्षण दिया गया।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
- Advertisement -