21 जुलाई को बंद रहेगा जनपद न्यायालय | #TEJASTODAY

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने बताया कि बृजेश कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी जोगियापुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। इनके द्वारा न्यायालय परिसर का भ्रमण किया गया है। इसलिए दीवानी न्यायालय परिसर 20 जुलाई को सायं 05 बजे से 21 जुलाई 2020 को सायं 05 बजे तक 24 घण्टे के लिये बंद रहेगा। सभी न्यायालय, कार्यालय, कैम्पस स्थित अधिवक्ताओं के चैम्बर एवं सम्पूर्ण न्यायालय परिसर सेनेटाईजेशन के लिये मंगलवार को बंद रहेंगे।

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने बताया कि बृजेश कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी जोगियापुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। इनके द्वारा न्यायालय परिसर का भ्रमण किया गया है। इसलिए दीवानी न्यायालय परिसर 20 जुलाई को सायं 05 बजे से 21 जुलाई 2020 को सायं 05 बजे तक 24 घण्टे के लिये बंद रहेगा। सभी न्यायालय, कार्यालय, कैम्पस स्थित अधिवक्ताओं के चैम्बर एवं सम्पूर्ण न्यायालय परिसर सेनेटाईजेशन के लिये मंगलवार को बंद रहेंगे।

सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कलवारी स्थित राहुल महाविद्यालय के पास एक जनरल स्टोर में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लगी जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुराबघेला निवासी सुरेश गौतम कलवारी में किराये के मकान में जनरल स्टोर चलाते हैं। बीती रात दुकान बंदकर वह दुकान की दूसरी मंजिल पर सोने चले गए। रात करीब 1 बजे नीचे से उठ रहे धुंए से उनकी नींद खुली तो शोर मचाते हुए नीचे आये। दुकान से सामान जलने का धुँआ उठ रहा था। किसी तरह बिजली को कट कराकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। रविवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। दुकान मालिक के अनुसार करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जौनपुर। कोरोना संक्रमित व उनके सैम्पल की स्थिति के बारे में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को 309 सैम्पल के रिजल्ट आये। 250 नेगेटिव और 45 पॉजिटव हैं तथा 14 लोग फिर से पॉजिटिव पाये गये हैं। 38 पेसेंट ठीक भी हुए हैं। जिले में 895 केस अब तक सामने आ चुके हैं। अब तक जनपद में 13 की मृत्यु हुई है। 672 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 210 मरीज का इलाज चल रहा है।

Previous articleभाजपा सरकार में जनता परेशान और बेहालः राहुल त्रिपाठी | #TEJASTODAY
Next articleएण्टी लार्वा का किया गया छिड़काव | #TEJASTODAY