जौनपुर। गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनकल्याण समिति द्वारा यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष शिवा कुमार वर्मा ने बताया कि समाज के हाईस्कूल की छात्रा श्रुति वर्मा 90 प्रतिशत, श्वेता वर्मा 72 प्रतिशत, स्नेहा वर्मा 71 प्रतिशत, रिया वर्मा 70 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिएट में स्वाती वर्मा 75 प्रतिशत को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोषाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रानी वर्मा, राजकुमार वर्मा, मोहम्मद कलीम सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।