- Advertisement -
जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पर मछली व्यवसायियों ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि जोगियापुर निवासी रविन्द्र कुमार निषाद पप्पू मछली कारोबारी हैं। वह पप्पू फिश एण्ड सीड सप्लायर फर्म से मछली का व्यवसाय करते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा उनका नाम मुख्तार अंसारी से जोड़ा जा रहा है और रंगदारी वसूली का आरोप लगाया गया है जो बिल्कुत गलत है। इसमें उनका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।
कहा है कि रविन्द्र कुमार निषाद को कुछ कागजात लेकर 01 जुलाई 2020 को कोतवाली में पूछताछ के लिये बुलाया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें रात में ही छोड़ दिया गया। इसके बाद 03 जुलाई 2020 को सुबह 5 बजे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली ले गयी। बाद में ड्राइवर सहित 12 चक्का ट्रक भी लेकर चले गये जिसका कागजात सही है। इस मामले में मत्स्य विभाग अधिकारी को बुलाया गया था। जांच पड़ताल के बाद उक्त अधिकारी ने यह पुष्टि किया कि प्यासी मछली पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है। इसे बेचा जा सकता है। इस मौके पर पूर्वांचल फिश सप्लायर के राजेश कुमार निषाद, रतन फिश मर्चेन्ट, राहुल फिश मर्चेन्ट के वंशराज पुजारी, सूरज फिश मर्चेन्ट के प्रोप्राइटर प्रेम कुमार निषाद आदि व्यापारी मौजूद रहे।
- Advertisement -