मछली व्यवसायियों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Must Read

- Advertisement -

मछली व्यवसायियों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पर मछली व्यवसायियों ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि जोगियापुर निवासी रविन्द्र कुमार निषाद पप्पू मछली कारोबारी हैं। वह पप्पू फिश एण्ड सीड सप्लायर फर्म से मछली का व्यवसाय करते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा उनका नाम मुख्तार अंसारी से जोड़ा जा रहा है और रंगदारी वसूली का आरोप लगाया गया है जो बिल्कुत गलत है। इसमें उनका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।
कहा है कि रविन्द्र कुमार निषाद को कुछ कागजात लेकर 01 जुलाई 2020 को कोतवाली में पूछताछ के लिये बुलाया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें रात में ही छोड़ दिया गया। इसके बाद 03 जुलाई 2020 को सुबह 5 बजे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली ले गयी। बाद में ड्राइवर सहित 12 चक्का ट्रक भी लेकर चले गये जिसका कागजात सही है। इस मामले में मत्स्य विभाग अधिकारी को बुलाया गया था। जांच पड़ताल के बाद उक्त अधिकारी ने यह पुष्टि किया कि प्यासी मछली पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है। इसे बेचा जा सकता है। इस मौके पर पूर्वांचल फिश सप्लायर के राजेश कुमार निषाद, रतन फिश मर्चेन्ट, राहुल फिश मर्चेन्ट के वंशराज पुजारी, सूरज फिश मर्चेन्ट के प्रोप्राइटर प्रेम कुमार निषाद आदि व्यापारी मौजूद रहे।

सिरकोनी, जौनपुर। सारथी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन यादव रंजन और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीत यादव के अध्यक्षता में शिवांस यादव (जयहिन्द) को जिला महासचिव, शिवम यादव को जिला सचिव, विवेक यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। साथ ही ज़िला महासचिव शिवम यादव ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर सारथी सेना संगठन को और मज़बूत बनाएँगे। जिससे कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चला जा सके। इस मौक़े पर हर्षित यादव, आफ़ताब शेख, सचिन यादव, नीरज यादव, अमित यादव आदि लोग उपस्थित रहे। जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे। अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर व तालाब के चारों तरफ पौधरोपण किया गया। समाज को पर्यावरण व जैव विविधता संरक्षण के प्रति जागरूक करने व मानव जीवन को सुगम बनाने में वृक्षों की महत्ता के दृष्टिगत भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ व भवनाथपुर ग्रामसभा के प्रधानपति महेन्द्र राजभर ने पांच सौ पौधों का ब्रिकगार्ड सहित रोपण किया। जिसमें मुख्य रूप से आम, शीशम, सागौन, अमरूद, कदम आदि के पौधे शामिल हैं। चन्दन ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति प्रति वर्ष एक पौधरोपण की जिम्मेदारी ले लें तो भावी पीढ़ी को हम एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण दे सकते हैं। प्रधानपति महेन्द्र राजभर ने बताया कि अभी दो हजार पौधों का रोपण ग्रामसभा के अलग-अलग स्थानों पर होगा। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पौधों के संरक्षण और देखभाल की शपथ लिया। इस अवसर पर अमन सिंह, छोटेलाल, प्रदुम्न कुमार, रोहित, सूरज गिरि आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

दो टूक चुनौती बनती जा रही है बढ़ती आर्थिक असमानता

दो टूक चुनौती बनती जा रही है बढ़ती आर्थिक असमानता पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आयोजित विश्व आर्थिक मंच...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This