तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश कुमार सिह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली गैसड़ी राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में। थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा 130/24 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ जाहिद पुत्र जमालुद्दीन निवासी कस्बा गैसड़ी थाना को. गैसड़ी जनपद बलरामपुर को कस्बा गैसड़ी से गिरफ्तार किया गया। मामला संख्या 94/24/15 धारा 323/504 भादवि0 थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर में वारण्टी एनबीडब्ल्यू अभियुक्त ननकू गुप्ता पुत्र काशीराम गुप्ता निवासी ग्राम पडरौना थाना को. गैसड़ी जनपद बलरामपुर को ग्राम पडरौना से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।